Search
Close this search box.

Shiv डॉ. रामजी सिंह का शिव-प्रेम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डॉ. रामजी सिंह का शिव-प्रेम
⛚🕉🕉🕉🌘🌙🌒🌓🌗✡✡✡✡✡✳🔔🔔🔔⛚

आज की शाम पूर्व सान्सद एवं पूर्व कुलपति गुरूवर प्रोफेसर डॉ. रामजी सिंह के साथ। उनके भीखनपुर, भागलपुर स्थित आवास पर। आवास की बाहरी दीवार पर कल्याण हेतु विषपान करते शिव का चित्र उकेरा हुआ है। सर ने बताया कि यह चित्र उनके दो छात्रों ने बनाया है। दरअसल ऐसा ही एक चित्र ‘चान्द’ पत्रिका में छपा था। वहां से ही सर इसके प्रति आकर्षित हुए।
15 मई, 2017 (फेसबुक पोस्ट)