BNMU। मेसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेज से संबंधित बैठक

“मेसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेज” से संबंधित बैठक
————-🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋

बीएनएमयू, मधेपुरा के केंद्रीय पुस्तकालय में शुक्रवार को मेसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेज के क्रियान्वयन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली ने की।

इस अवसर पर बीएनएमयू में मेसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेज के कुछ पाठ्यक्रमों को एडाप्ट करने पर विचार किया गया। सभी संकायों के संकायाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने-अपने संकायों से संबंधित पाठ्यक्रमों का चयन करें। अगली बैठक में चयनित पाठ्यक्रमों पर विचार किया जाएगा। फिर उन पर एकेडमिक काउंसिल में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

संचालन नोडल ऑफिसर डाॅ. अशोक कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने की।

इस अवसर पर वित्त परामर्शी सुरेश चन्द्र दास,
डाॅ. एस. एन. विश्वास, डाॅ. राणा जयराम सिंह, डाॅ. आर. के. पी. रमण, डाॅ. नरेश कुमार, डाॅ. विनय कुमार चौधरी, डाॅ. एच. एल. एस. जौहरी, डाॅ. अरूण कुमार, डाॅ. बी. एन. पाण्डेय, डाॅ. प्रज्ञा प्रसाद, डाॅ. विमल सागर, डाॅ. मनोरंजन प्रसाद, डाॅ. मुकेश कुमार सिंह, डाॅ. पी. एन. सिंह, डाॅ. सिद्धेश्वर काश्यप, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।