BNMU। ट्रेडमार्क बना ‘माय बर्थ-माय अर्थ’

ट्रेडमार्क बना ‘माय बर्थ-माय अर्थ’

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक संगठन बीएनमुस्टा के पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अभियान ‘माय बर्थ-माय अर्थ’ को ट्रेड मार्क मिल गया है। इस संबंध में भारत सरकार के पंजीकरण विभाग ने पत्र भेजकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। पत्र में कहा गया है कि अब ‘माय बर्थ-माय अर्थ’ नाम के साथ टीएम (ट्रेडमार्क) लिखा जा सकेगा।

मालूम हो कि बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ. नरेश कुमार ने जून 2017 में इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं विविद्यार्थियों के जन्मदिन पर पौधारोपण किया जाता है। इस क्रम में अब तक तीन हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। साथ ही कई पार्कों का भी निर्माण एवं जीर्णोद्धार भी किया गया है। इस अभियान से यूजीसी के द्वारा निदेशित सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए निर्धारित दो कार्यक्रमों एईसीसी-I एईसीसी-II (दो सौ अंकों) में भी विद्यार्थियों को मदद मिल रही है। विभिन्न विभागों द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो पर्यावरण को समृद्ध एवं संरक्षण में मददगार है। इस योजना से प्रभावित होकर अन्य विद्यालय, महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में भी ऐसे प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं।