BNMU। प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन

जिले में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह रविवार को प्रांगण रंगमंच कार्यालय में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया. संस्था के अध्यक्ष डाॅ. संजय कुमार परमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर ने उपस्थित होकर बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि यह संसार एक विशाल रंगमंच है। इसमें जो लोग अपनी भूमिकाओं का सम्यक् निर्वहन करते हैं, उन्हें यह दुनिया हमेशा याद रखती है।उन्होंने कहा कि रंगकर्म हमें बेहतर इंसान बनाता है। प्रायः रंगकर्मी जाति, धर्म, संप्रदाय आदि की संकीर्णताओं से मुक्त होते हैं।कार्यशाला प्रशिक्षक फिल्म मेकर प्रियांशु ठाकुर ने अपने अनुभवों को सबों के बीच साझा किया और रंगकर्म की महत्ता को बताते हुए मौजूद सभी लोगों को रंगमंच से जुड़े रहने की बात कही। उन्होंने अपने 8 दिवसीय कार्यशाला में थिएटर और फिल्म सिटी के विभिन्न आयामों और तकनीकों के गुर सिखाए।उन्होंने कहा कि नाटक के प्रभाव को उत्कृष्ट बनाने में रेखाओं की अपनी भूमिका होती है. कथानक को दर्शकों तक संप्रेषित करने में आंगिक अभिनय या दृश्य बंधों को वाचिक अभिनय से जोड़ने में अहम कारक के रूप में रेखाएं सहयोग करती है।उन्होंने बताया कि नाटक में पात्र जब मंच पर अभिनय कर रहे होते हैं तब या कोई दृश्य बनता है, तो उनके शारीरिक गतिविधियों में बाहर और भीतर एक गतिमान रेखा चलते रहता है, जो पहले से रेखाओं में परिकल्पित रहता है। वह पात्र या दृश्य उभर कर दर्शकों को ज्यादा प्रभावित करता है. इसके अलावे जब हम मंच की परिकल्पना (सेट, लाईट अथवा नाटक के सामग्रियों का) नाटक के कहानी के अनुसार करते हैं, उस समय पहले रेखाओं के ही सहारे एक चित्र रचते हैं। इस अवसर पर संस्था की ओर से डाॅ. सुधांशु शेखर एवं प्रियांशु ठाकुर को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर संस्था की स्मारिका भेंट की गई।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजय परमार, सचिव अमित आनंद, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी, शिवानी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विशा, कार्यक्रम प्रभारी सुनीत साना, सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, अक्षय कुमार, शिवांगी गुप्ता, लिशा रानी, अन्नू प्रिया, ब्रजेश, मनोहर, डेविड कुमार, सोनम कुमारी, लिशा रानी, अंश राज, दिव्या कुमारी आदि उपस्थित थे।