BNMU। प्रोफेसर रहमान बने जेपी विश्वविद्यालय की शोध सलाहकार समिति के सदस्य

बिहार के विश्वविद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शोध के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं जा रहे हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए नियम-परिनियम निर्धारित किया है। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति कार्यालय से भी इस दिशा में विश्वविद्यालयों को निदेश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने पहल की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. फारूक अली के आदेशानुसार शोध सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इस आशय की अधिसूचना वहां के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री क्रिशन ने जारी क्या है। इसके माध्यम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शोध को एक नया आयाम देने की चेष्टा की जा रही है। इसी संबंध में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के अकादमी निदेशक सह स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम. आई. रहमान को सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के महासचिव प्रोफेसर नरेश कुमार ने अपनी खुशी को व्यक्त की है। उन्होंने बताया के हमारे विश्वविद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं है। आज के डिजिटल युग में हमारे युवा शिक्षक अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। यही कारण है के दूसरे विश्वविद्यालय भी उनकी सेवा लेने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शोध के क्षेत्र में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अग्रणी होगा।