BNMU। डाॅ. काश्यप को ग्लोबल डिजिटल टीचिंग एक्सेलेंश अवार्ड

डाॅ. काश्यप को ग्लोबल डिजिटल टीचिंग एक्सेलेंश अवार्ड

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सिद्धेश्वर काश्यप को ग्लोबल डिजिटल एकेडमी द्वारा डिजिटल टीचिंग एक्सेलेंश अवार्ड एवार्ड से नवाज़ा गया है। इसको लेकर हिंदी विभागाध्यक्ष एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. (डाॅ.) उषा सिन्हा, एच. एस. काॅलेज, उदाकिसुनगंज के प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) जगदेव प्रसाद, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डाॅ. पूजा गुप्ता, सीनेटर रंजन यादव, विभीषण, आशीष, धीरज आदि ने बधाई दी है।मालूम हो कि डाॅ. काश्यप ने कई पुस्तकों की रचना की है और इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुका है। इनमें प्रमुख हैं- सहस्त्राब्दी हिंदी सेवी सम्मान, शताब्दी रत्न सम्मान, राष्ट्रभाषा रत्न सम्मान, एडुकेटर एक्सेलेंश अवार्ड आदि।