BNMU। के. पी. कॉलेज की छात्रा राज्य स्तरीय क्विज में करेगी कोसी का प्रतिनिधित्व

के. पी. कॉलेज की छात्रा राज्य स्तरीय क्विज में करेगी कोसी का प्रतिनिधित्व

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति समिति पटना द्वारा आयोजित युवा संचार-2020 आनलाईन क्विज में प्रमंडलीय स्तर पर प्रथम स्थान पहुंचने के बाद अब राज्य स्तरीय क्विज के लिए शाहीन ओर आरती चयनित हुई। के.पी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले हमारे कालेज की दो छात्रा एक बीएससी प्रथम वर्ष जंतु विज्ञान की छात्रा शाहीन एवं दूसरी छात्रा आरती कुमारी ने 30 अक्टूबर, 2020 को जिला स्तर पर आयोजित एड्स नियंत्रण युवा संचार-2020 आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दोनों प्रतिभागियों ने प्रमंडलीय स्तर पर भी क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त कर कोशी पमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए अब राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा के लिए चयनित हुई हैैं। राज्य स्तरीय क्विज में हिस्सा लेने में चयनित होने के उपरांत शाहीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रोत्साहित किया था। साथ में कालेज के पठन-पाठन में आये सुधार के कारण मैं आज इस स्तर तक पहुंच पाई हू की क्विज में कोसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकूं। महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकों के सहयोगात्मक रवैया के कारण यहां तक पहुंच पाई। मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा आरती कुमारी ने क्विज में प्रमंडलीय स्तर तक प्रथम स्थान पहुंचकर अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का श्रेय अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार मल्लिक व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार को दिया।