BNMU। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु स्वयंसेवकों का विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर 11 नवंबर, 2020 को

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के पत्र- सं. पी. 08/ रा. से. यो./क्षे. का./ 2020-21/1932- 1983, दिनांक- अक्टूबर 26, 2020 के तहत 26 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित परेड में भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक भाग लेंगे। इसमें भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना होगा, जो संभवत नवंबर 2020 के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा। चयन शिविर में जाने-आने का निकटतम द्वितीय श्रेणी रेल या साधारण बस का किराया का भुगतान महाविद्यालय आंतरिक स्रोत या नियमित गतिविधि की राशि से किया जाना है।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने से पहले स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालयी चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। चयन प्रक्रिया 11 नवंबर, 2020 को विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में प्रस्तावित है। इसमें विश्वविद्यालय स्तरीय प्रत्येक इकाई से दो स्वयंसेवक एवं दो स्वयंसेविकाओं की भागीदारी अनिवार्य है।

इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि अपने महाविद्यालय स्तर पर दो स्वयंसेवक एवं दो स्वयंसेवकसेविकाओं का चयन कर उनकी सूची 5 नवंबर, 2020 तक समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

प्रतिभागियों को प्रतिभागता के पूर्व सूचित किया जाना आवश्यक है कि पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए स्वयंसेवकों को चयनित करने के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं चयन समिति द्वारा उपरोक्त बिंदुओं को स्पष्ट कर लेना होगा कि प्रतिभागी शिविर में भाग लेने से मना ना करें। चयन प्रक्रिया के दौरान चिकित्सा व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। स्वयंसेवक निर्धारित मानक पूरा करते हों तथा विगत वर्षों में उच्च कोटि का कार्य किया हो और उनका स्वास्थ्य एवं मार्च पास्ट अच्छा हो। विशेष शिविर में भाग लिया हो। राष्ट्रीय सेवा योजना से 1 वर्ष पूरा किया हो। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में एक बार भी गणतंत्र दिवस पर शिविर या पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया हो अथवा एनसीसी का कैडेट हो उनका चयन नहीं किया जाएगा। स्वयंसेवकों को सभी प्रमाण पत्रों एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित विशेष शिविर प्रतिभागिता प्रमाण पत्र के साथ आना है।