Bihar। प्रोफेसर चंद्रदीप ने कुलपति को भेंट की अपनी पत्रिका ‘विमर्श’

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना में अंग्रेजी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष और बीएनएमयू, मधेपुरा के संस्थापक कुलपति डॉ. आर. के. यादव ‘रवि’ के पुत्र डॉ. कुमार चंद्रदीप ने कुलपति डॉ. आर. के. पी. ‘रमण’ से शिष्टाचार भेंट की। दोनों ने विशेष रुप से बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के चौमुखी विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर डॉ. चंद्रदीप ने कुलपति को अपनी शोध पत्रिका विमर्श भेंट की। वर्ष 2019 का यह अंक पर्यावरण विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया गया है। इस अंक में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रोफ़ेसर जी. सी. आर. जायसवाल एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर जी. के. चौधरी के शुभकामना संदेश प्रकाशित हैं।साथ ही कुल 70 रचनाओं को स्थान दिया गया है। इनमें आलेख, कहानी, कविता एवं यात्रा वृतांत शामिल हैं। इस अंक में चार खंड हैं। हिंदी खंड में 31, मैथिली खंड में चार, अंग्रेजी खंड में 26 एवं उर्दू खंड में 9 आलेखों को स्थान दिया गया है। कुलपति डॉ. रमण ने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।