BNMU। Media Report 06. 10. 2020

विश्वविद्यालय के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों, सभी संकायाध्यक्षों, सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालन करने वाले महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक 05 अक्तूबर, 2020 (सोमवार) को अपराह्न 02 : 00 बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2019-21 में नामांकन, ऑनलाइन टीचिंग, पी-एच. डी. कोर्स वर्क- 2019 की परीक्षा और पीएटी-2020 के आयोजन पर मुख्य रूप से विचार किया जाना है। आवेदन पत्र 7-13 अक्तूबर तक जमा किया जाना है। 15 को विश्वविद्यालय में जमा करेंगे। 19 अक्तूबर को मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगा। 20-29 अक्तूबर तक नामांकन होगा।स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2019-21 में नामांकन हेतु वेबसाइट और विभाग दोनों जगह फार्मेट उपलब्ध रहेगा। नए आवेदकों को 300 रूपए शुल्क लगेगा। जो लोग पहले से यूएमआईएस के माध्यम से आवेदन कर चुके हैं, उनको दुबारा शुल्क नहीं लगेगा। उनको आवेदन पत्र एवं चलान की छायाप्रति लगानी होगी। आवेदन पत्र संबंधित स्नातकोत्तर विभाग (नार्थ कैम्पस एवं वेस्ट कैम्पस) या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालन करने वाले महाविद्यालयों (टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा एवं एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा) में जमा करना होगा। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित होगी।बैठक में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्ह, वित्तीय परामर्शी सुरेशचन्द्र दास, अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ. अशोक कुमार, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, अकादमिक निदेशक डाॅ. एम. आई. रहमान, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, नोडल ऑफिसर डाॅ. अशोक कुमार सिंह, उप कुलसचिव अकादमिक डाॅ. सुधांशु शेखर, प्रोफेसर इ़ंचार्ज (शिक्षाशास्त्र विभाग) डाॅ. नरेश कुमार, प्रोफेसर इ़ंचार्ज (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग) डाॅ. अशोक कुमार, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव एवं एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डाॅ. डी. एन. साह, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।