BNMU। बैठक 5 अक्टूबर, 2020 को, अपराह्न 02 बजे से

बैठक 5 अक्टूबर, 2020 को अपराह्न 02 : 00 बजे से ****************************************

विश्वविद्यालय के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों, सभी संकायाध्यक्षों, सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों (नॉर्थ कैम्पस एवं वेस्ट कैम्पस), प्रोफेसर  इ़ंचार्ज (शिक्षाशास्त्र विभाग), प्रोफेसर  इ़ंचार्ज (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालन करने वाले महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक 05 अक्तूबर, 2020 (सोमवार) को अपराह्न 02 : 00 बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में माननीय कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सुनिश्चित है। इसमें स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन, ऑनलाइन टीचिंग, पी-एच. डी. कोर्स वर्क-2019 की परीक्षा और पीएटी-2020 के आयोजन पर मुख्य रूप से विचार किया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने दी। ********************************************

सेवा में,

सभी संकायाध्यक्ष, बीएनएमयू, मधेपुरा
वित्तीय परामर्शी, अध्यक्ष छात्र कल्याण, कुलानुशासक, कुलसचिव, अकादमिक निदेशक, परीक्षा नियंत्रक, नोडल ऑफिसर, उप कुलसचिव पंजीयन, बीएनएमयू, मधेपुरा                                                                प्रोफेसर  इ़ंचार्ज (शिक्षाशास्त्र विभाग), प्रोफेसर  इ़ंचार्ज (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग), बीएनएमयू, मधेपुरा   अध्यक्ष, सभी स्नातकोत्तर विभाग, नार्थ कैम्पस, मधेपुरा  अध्यक्ष, सभी स्नातकोत्तर विभाग, वेस्ट कैम्पस, सहरसा प्रधानाचार्य, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा एवं प्रधानाचार्य, एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा

विषय : 05 अक्तूबर, 2020 को अपराह्न 02 : 00 बजे से आयोजित बैठक में भाग लेने के संबंध में

महाशय,
निदेशानुसार सूचित करना है कि विश्वविद्यालय के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों, सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालन करने वाले महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक 05 अक्तूबर, 2020 (सोमवार) को अपराह्न 02 : 00 बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में माननीय कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सुनिश्चित है। इसमें स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन, ऑनलाइन टीचिंग, पी-एच. डी. कोर्स वर्क- 2019 की परीक्षा और पीएटी-2020 के आयोजन पर मुख्य रूप से विचार किया जाना है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त बैठक में ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का कष्ट करना चाहेंगे।

माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार

जनसंपर्क पदाधिकारी