कोविड-19 एवं पर्यावरणीय मुद्दे विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

आज दिनांक 25/09/2020 को ए. एस.महाविद्यालय, देवघर के व्यख्यानमाला कक्ष में दिन के 11:00 बजे कोविड-19 एवं पर्यावरणीय मुद्दे विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोज किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुआ। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार झा ने किया। वेबिनार का अभाषीय उदघाटन माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉ. सोना झरिया मिंज, सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका झारखण्ड ने किया। अपने उदघाटन भाषण में उन्होंने महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं शिक्षा विभाग को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस पर्यावरणीय मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय वेबनार से सभी प्रतिभागियों को एक सुनहरा अवसर प्रदान होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ. अमर प्रकाश गर्ग, कुलपति, शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ ने कहा कि कोविड-19 के समय लॉकडाउन होने की वजह से पर्यावरण में एक सकारात्मक बदलाव आया है। यह बदलाव तीनों यानि वायु, जल और मिर्दा में आया है। प्रोफेसर डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा, प्रति कुलपति ने अपने प्लैटिनम व्याख्यान में कहा कि प्रकृति में रहने वाले जीव जंतु को देखने का अवसर इस लाकडाउन में हुआ है।आज के इस अंतरराष्ट्रीय वेबनार में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. एन यादव। विश्व भारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन से प्रो. काशीनाथ भट्टाचार्जी, चीन से डॉ. अभिषेक कुमार अवस्थी, ओमान से डॉ. जयचंद्रन ने अपने उदगार उदबोधन किया। आज के इस वेबनार में देश-विदेश के प्रोफेसर एवं शोधकर्ताओं द्वारा लगभग 52 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नंदन किशोर द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम वेबनार के सचिव डॉ. अशोक कुमार ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीलिमा शर्मा सेमिनार डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार बिसेन, संयोजक अनिल ठाकुर ने किया।