NSS। एनएसएस का मनाया गया स्थापना दिवस

एसएनएसएस का मनाया गया स्थापना दिवस
एम एल टी कॉलेज सहरसा में विश्वविद्यालय के निर्देश पर एन एस एस का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी एन साह की अध्यक्षता और एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार झा के संचालन में किया गया। कार्यक्रम में एन एस एस की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि प्राचार्य प्रो डी एन साह ने कहा कि समाज और राष्ट्र सेवा के जरिए विद्यार्थियों के समग्र विकास का यह अवसर प्रदान करता है तथा छात्र छात्राओं को सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूक करता है। प्राचार्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सामुदायिक जीवन के आदर्शों तथा मूल्यों को अपनाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि बापू खुद गांव गांव जाकर सफाई और स्वच्छता का काम करते थे और सभी को प्रेरित करते थे। कार्यक्रम संचालन करते हुए एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय से अनुमति मिलने के उपरांत जल्द ही एक गांव को गोद लेकर सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। समारोह में डॉ सुमन कुमार, डॉ विवेक कुमार, श्री विनीत शर्मा, श्री चन्द्रशेखर अधिकारी, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, अशोक कुमार, आशीष कुमार तथा कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।