*स्वच्छता अभियान के तहत होंगे कई कार्यक्रम*
प्रो. फजल बने स्वच्छता ही सेवा के नोडल अधिकारी
बीएनएमयू, मधेपुरा के सभी स्नातकोत्तर विभागों तथा सभी महाविद्यालयों में ‘स्वच्छता ही सेवा’ (एसएचएस) 2025 अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक प्रो. मो. अबुल फजल को नोडल पदाधिकारी (स्वच्छता ही सेवा) नामित किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता अभियान का थीम ‘स्वच्छोत्सव’ रखा गया है। यह दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न पर्व-त्योहारों के बीच मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ‘स्वच्छोत्सव’ में पांच विशेष क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) का रूपांतरण, प्रकाशविहीन एवं उपेक्षित स्थानों को समाप्त करना शामिल है। इसमें सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए एकल-खिड़की सेवा, सुरक्षा एवं सम्मान शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा
स्वच्छ हरित उत्सव और पर्यावरण-अनुकूल एवं शून्य-अपशिष्ट उत्सव की बात भी शामिल है।