Search
Close this search box.

विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन। ज्ञान को समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में लगाएं : पूर्व कुलपति।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन*

ज्ञान को समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में लगाएं : पूर्व कुलपति

 

स्नातकोत्तर गणित विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में शनिवार को विदाई-सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

 

इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में बोलते हुए पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है। शिक्षा ही हमें पशु से अलग करती है। इसलिए हमें हमेशा कुछ-न-कुछ सीखते रहना चाहिए।

 

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे निरंतर परिश्रम करते रहें और अपने ज्ञान को समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में लगाएं।

 

महाविद्यालय का है गौरवशाली इतिहास

 

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि इस महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। उनका यह सौभाग्य है कि वे इसी महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं और उन्हें यहाँ प्रधानाचार्य के रूप में भी कार्य करने का अवसर भी मिला है। वे इस महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

 

महाविद्यालय के एंबेसडर हैं विद्यार्थी

 

विशिष्ट अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय के एंबेसडर हैं। उनकी उपलब्धियों से महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ती है।

 

सम्मानित अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा ने कहा कि गणित काफी लोकप्रिय विषय है। इसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हैं।

 

अपने पसंद का क्षेत्र चुनें

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी कैरियर के रूप रूप में अपनी पसंद का क्षेत्र चुनें और उस पर अपने आपको फोकस करें।

 

सभी विद्यार्थी को दिया गया स्मृति चिह्न

 

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया गया। इसके साथ ही सत्र 2023-25 के सभी विद्यार्थी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार एवं बुलबुल कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस कुमार ने किया। कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए‌।

इस अवसर पर हाल के दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुए विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इनमें प्रीति प्रिया, नेहा कुमारी, रौशन कुमार (सभी टीचर) राजा कुमार (इंडियन एयरफोर्स), अमित कुमार (पोस्ट ऑफिस), बुलबुल कुमारी (डाटा ऑपरेटर) के नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर बाबू साहेब, आर. के. रंजन, धीरज कुमार सुमन, सोनी कुमारी, आनंद कुमार, मीतेश कुमार, शुभम सौरव, सुमन कुमार, राहुल कुमार, अभिमनु कुमार, नूतन कुमारी, सुभाष कुमार, ब्रजेश, सुमन कुमार, विकाश कुमार, राजा कुमार, नितिन कुमार, मनसुख कुमार, सूरज कुमार, अभिनंदन कुमार, गोपाल कुमार, अवधेश कुमार, सिमरन कुमारी, प्रीति कुमारी, रूपेश कुमार, ऋचा कुमारी, मनीष कुमार, आर्यन सिंह, अभिराम कुमार, ब्रजेश कुमार, सौरव मिश्रा, रंजीत कुमार, प्रिंस झा, अमित कुमार, मनखुश कुमार, पूजा कुमारी, नीतीश कुमार, सोनी कुमारी, भावना कुमारी, साक्षी कुमारी, ऋचा कुमारी, रोहित कुमार, प्रीति प्रिया, आरती कुमारी, दिलकुश कुमार, प्रशांत कुमार, नेहा कुमारी, निधि सिंह आदि उपस्थित थे।

READ MORE