New India@75 : पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न

*न्यू इंडिया कैंपैन* पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न
——————-
भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संचालित हो रहे न्यू इंडिया@75 कैंपेन के प्रथम चरण में बिहार का प्रदर्शन पूरे देश में सर्वोत्कृष्ट रहा। इसमें बिहार से दस हजार प्रतिभागी शामिल हुए। हमें दूसरे एवं तीसरे चरण में भी बेहतर प्रदर्शन करना है और न्यू इंडिया अभियान को जनांदोलन बनाना है।

यह बात बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सहायक निदेशक (युवा) *आलोक कुमार सिंह* ने कही। वे बुधवार को न्यू इंडिया@75 कैंपेन के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति भवन, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में किया गया। प्रतियोगिता का विषय एड्स नियंत्रण था।

उन्होंने प्रतिकूल मौसम में भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महाविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कैंपेन का उद्देश्य युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देना और उसके माध्यम से अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि युवा समाज एवं राष्ट्र के आधार स्तंभ हैं। युवाओं के ऊपर ही हमारा भविष्य निर्भर है। युवा स्वस्थ होंगे, तो परिवार, समाज एवं राष्ट्र भी स्वस्थ होगा।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अर्थ काफी व्यापक है। इसलिए स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों की समाज में महती भूमिका है। इस संदर्भ में सेहत केंद्र का एक बहुत व्यापक एवं बृहत क्षेत्र हो जाता है। आगे सेहत केंद्र को विस्तार देने की कोशिश की जा रही है।

विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी *डाॅ. अभय कुमार* ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन के प्रथम चरण का उद्घाटन 12 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और द्वितीय चरण का उद्घाटन 12 अक्टूबर को स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया था। दिसंबर में तीसरे चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने की संभावना है।

जिला नोडल पदाधिकारी *डॉ. सुधांशु शेखर* ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन के तहत महाविद्यालय को एड्स नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित करना है। प्रथम चरण में शार्ट वीडियो प्रतियोगिता एवं द्वितीय चरण में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। तृतीय चरण में 1-7 दिसंबर तक भाषण प्रतियोगिता होनी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। बिहार सरकार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में महाविद्यालय की एक छात्रा ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसे बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पाँच हजार रूपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि ने किया। संचालन जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रोहिणी ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन में शोधार्थी द्वय सारंग तनय एवं सौरभ कुमार चौहान ने सहयोग किया। प्रतियोगिता का परिणाम गुरूवार को घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, डॉ. विजया कुमारी, गोविंद कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. आसिफ अली, डॉ. विकास आनंद, मो. नदीम अहमद अंसारी, डॉ. आशुतोष झा, मिथिलेश कुमार, रानी, सुप्रीता कुमारी, सौरभ कुमार, ज्योतिष कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण कुमार, ऋषभ कुमार, अंकित कुमार, सूरज प्रताप, सत्यम कुमार, पुनिता कुमारी, निशु कुमारी, सिंधु कुमारी, सोनी कुमारी, सौरभ कुमार, एस. के. सुमन, अंजली कुमारी, निशा कुमारी आदि उपस्थित थे।

*पुस्तिका वितरण*

कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तिका जानकारी का खजाना का लोकार्पण एवं वितरण किया गया। इस पुस्तिका में विभिन्न बीमारियों के कारण एवं उससे बचाव के उपायों को बिन्दुवार समझाया गया है। चित्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है।इसमें विशेष रूप से एड्स, टीबी, मलेरिया, स्वाइन फ्लू आदि से बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।