भू. ना. मंडल वि. वि. के अन्तर्गत संचालित एम. एड. सत्र 2023-25 में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। मा. कुलपति महोदय, के आदेश Date. 01-04-2024 के अनुसार फॉर्म भरने (Online Apply) करने की तिथि दिनांक 05 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक निर्धारित किया गया है. जबकि प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई हैं। इच्छुक छात्र उक्त निर्धारित तिथि में UMIS के पोर्टल www.bnmuumis.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म भरा जा सकता है। विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय तथा umis की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार मल्लिक
