Search
Close this search box.

TMBU विश्वविद्यालय भूगोल विभागाध्यक्ष बने डॉ. अनिरुद्ध।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने दिनांक 02.03.2023 को विश्वविद्यालय भूगोल विभाग, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के अध्यक्ष पद पर योगदान किया। आपने इसी विश्वविद्यालय से 1989-91 session में M.A किया था। इसके पश्चात B.H. U, varanasi से B.Ed. करने के पश्चात बिहार सरकार के अधीन अंचल निरीक्षक पद पर योगदान किया। लगभग 13-14 महीने पश्चात ही आपका चयन 42 B. P. S. C. में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में हुआ जहाँ मैंने लगभग 3वर्षों की सेवा कीl इसी बीच 2003 में तब आपका सपना पूरा हुआ जब आपका चयन भूगोल विषय में व्याख्याता के रूप में हुआ। आपने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अति प्रतिष्ठित D. A. V. College P. G college, Siwan में योगदान कियाl तत्पश्चात  Inter -University transfer के बाद मेरे सपनों का महाविद्यालय टी. एन. बी. कॉलेज में सेवा का मौका मिला। आप विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक भी रहे हैं।

READ MORE