NEP। 14 अगस्त, 2020 को नई शिक्षा नीति : भारत के विकास की अपार संभावनाएं विषयक व्याख्यान

बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के फेसबुक पेज Facebook.com/bnmusamvad  पर 14 अगस्त, 2020 को नई शिक्षा नीति : भारत के विकास की अपार संभावनाएं विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इसकी वक्ता हैं  डॉ जसपाली चौहान।

आप दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। भाषा वैज्ञानिक होने के साथ आपने 1.मास कम्युनिकेशन एवं 2.लाइब्रेरी सांइन्स में M.A तथा 1.ह्यूमन राइटर्स और 2.लिग्विंसटिक्स में डिप्लोमा भी किया हुआ है । लेखिका होने के नाते आपने भाषाविज्ञान, संस्क्रृति, समाज जैसे विषयों पर दस पुस्तकें भी लिखीं हैं।
आप अपने 28 वर्षों के अध्यापन में, दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की दो बार चुनाव जीतकर, चुनी गई सदस्या भी रहीं हैं । दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठन और भाजपा दिल्ली प्रदेश की शैक्षणिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ
की आप अध्यक्षा भी हैं।संघ
की राष्ट्र सेविका समिति की सदस्या भी है । देश भर में होने वाली सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में आपकी सक्रिय भूमिका रहती है।

रिपोर्ट- डेविड यादव, मधेपुरा