Search
Close this search box.

NOU के कुलपति बने प्रोफेसर के. सी. सिन्हा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देश के जाने-माने गणितज्ञ, पटना साइंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अध्यक्ष गुरूवर प्रोफेसर डाॅ. रमेशचन्द्र सिन्हा के अनुज Prof. K C Sinha Sir को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना का कुलपति नियुक्त होने पर बहुत-बहुत बधाई।

हमें इंटरमीडिएट में आपकी पुस्तकों का क्रेज हुआ करता था और हम मित्रों के ‘आइकाॅन’ हुआ करते थे। बाद में गुरूवर प्रोफेसर रमेशचंद्र सिन्हा के माध्यम से आपसे कई बार मिलना हुआ और आपकी विद्वतापूर्ण पुस्तकों से भी अधिक आपके सहज-सरल एवं निर्मल व्यवहार का कायल बन गया।

बहुत-बहुत बधाई। सादर प्रणाम।

💐💐

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।