शाहीन और सूरज बने ब्रांड एम्बेसडर
भारत सरकार ने वर्ष 2022 में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना ने न्यू इंडिया@75 कैंपेनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है।

नोडल पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय मुरलीगंज मधेपुरा में शाहीन एवं सूरज कुमार को ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है। दोनों स्नातक द्वितीय खंड के विद्यार्थी हैं। ज्ञात हो कि शाहीन ने इससे पूर्व भी 2020 में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ,पटना द्वारा आयोजित युवा संचार ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम ,कमिश्नरी स्तर पर प्रथम तथा राज्य स्तर पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय का नेतृत्व की है।

प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन के आदेशानुसार इस आशय की सूचना बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना को भेज दी गई है।














