स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का स्वागत
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का स्वागत किया गया। श्री पाण्डेय ने महाविद्यालय के अग्रेत्तर विकास हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने श्री पाण्डेय द्वारा स्वास्थ्य विभाग ने किए जा रहे कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इनके कार्यकाल में विभाग का आगे भी चहुंमुखी विकास होगा।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सेहत केंद्र भी संचालित है। इसके माध्यम से लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव, वरिष्ठ नेता आभाष आनंद आदि उपस्थित थे।