Search
Close this search box.

*स्थापना दिवस समारोह 26 मई, 2025 को*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*स्थापना दिवस समारोह 26 मई, 2025 को*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा का 73वां स्थापना दिवस समारोह 26 मई, 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसमें उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. बी. एस. झा को आमंत्रित किया जाएगा।

इस आशय का निर्णय सोमवार को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गया। बैठक में प्रधानाचार्य की ओर से अर्थपाल डॉ. सुधांशु शेखर ने इस आशय का प्रस्ताव रखा। इसका शिक्षकों की ओर से संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप एवं कर्मचारियों की ओर से प्रधान सहायक नारायण ठाकुर ने समर्थन किया। तदुपरांत उपस्थित सभी लोगों द्वारा हर्ष ध्वनि के साथ इस निर्णय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना हेतु 26 मई, 1953 को बिहार के प्रथम विधिमंत्री शिवनंदन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। इस ऐतिहासिक दिन को अविस्मरणीय बनाने हेतु इस दिन प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्णमणि, संयुक्त सचिव द्वय मिथिलेश कुमार एवं डॉ. कुमार सौरभ, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राणा, उपकुलसचिव (परीक्षा) डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, सीनेटर डॉ. रंजन कुमार, राजा कुमार, मनीष कुमार आदि सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

READ MORE

अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम ने 10 जनवरी, 2025 (शनिवार) को अपने पहले मैच में ओड़िशा की श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हरा दिया

अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम ने 10 जनवरी, 2025 (शनिवार) को अपने पहले मैच में ओड़िशा की श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हरा दिया