*सूचना एवं आमंत्रण*
——–
हर्षपूर्वक सूचित करना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 76 वाँ स्थापना दिवस समारोह एवं नूतन-पुरातन कार्यकर्त्ता सम्मेलन आगामी 09 जुलाई, 2024 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) के सभागार में आयोजित है।
उक्त अवसर पर सभी नए-पुराने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा सभी शुभचिंतकों की उपस्थिति सादर प्रार्थित है।
विशेष निवेदन है कि हम समयाभाव के कारण आपको आमंत्रण-पत्र की हार्ड कापी हस्तगत नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में विनम्र अनुरोध है कि ई. कार्ड को स्वीकार कर हमें अनुगृहित करें और कार्यक्रम में शामिल होकर उसकी गरिमा बढ़ाने का कष्ट करें।
बहुत-बहुत आभार।
*निवेदक*
आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा (बिहार)