Search
Close this search box.

सीमित संसाधनों में सार्क इंटरनेशनल स्कूल बच्चों की प्रतिभा को दे रहा उड़ान।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*वार्षिक सार्क खेल महोत्सव खेल में खास सोच ,संकल्प को साकार करने वाला आयोजन,,,,,,, डॉ सुधांशु शेखर*

*सीमित संसाधनों में सार्क इंटरनेशनल स्कूल बच्चों की प्रतिभा को दे रहा उड़ान **…..सुधांशु शेखर*

शनिवार को सार्क इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक सार्क खेल महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन के साथ समापन हुआ।रोनाल्डो आउटर ग्राउंड के बी पी मंडल मंच पर वार्षिक सार्क खेल महोत्सव के समापन सत्र का उद्घाटन टी पी कॉलेज के दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी रहे डॉ सुधांशु शेखर ने किया।वार्षिक सार्क खेल महोत्सव के समापन सत्र के उद्घाटन संबोधन में डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि वार्षिक सार्क खेल महोत्सव सीमित संसाधनों में बच्चों की खेल प्रतिभा को बड़े स्तर पर तराशने की सार्थक प्रयास है।वार्षिक खेल महोत्सव के आयोजन के हर प्रारूप काफी आकर्षक और प्रेरक हैं।यह महोत्सव अलग अलग खेलों में नई प्रतिभा को सामने लाने वाला रहा होगा ऐसा उनका विश्वास है।अपने छात्र जीवन में खेल से जुड़ाव को याद करते डॉ. शेखर ने कहा कि जीवन में खेल का एक अपना महत्व है। सार्क इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ खेल को प्राथमिकता के रूप में रखना दूसरी शैक्षणिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा है।

अपने संबोधन में डॉ. शेखर ने जहां विजेता टीम और खिलाड़ियों को बधाई दी उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को आगे के लिए और संकल्पित हो प्रयास की बात कही।इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर द्वारा उन्हें अंगवस्त्र और पुस्तक के साथ सम्मानित किया गया।

*अलग अलग खेलों में दर्जनों बच्चों ने मारी बाजी*

दो दिवसीय वार्षिक सार्क खेल महोत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह आयोजन हर स्तर पर शानदार और सफल रहा जिसका पूरा श्रेय शिक्षकों और बच्चों को जाता है।विभिन्न खेलों में बेहतरीन खिलाड़ियों को सामने लाने में वार्षिक सार्क खेल महोत्सव कारगर रहा।प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि शतरंज में आर्यन रंजन और अनस रहमान,खो खो में कैप्टन संयुक्ता की टीम विजेता रही,दो सौ मीटर रेस में शाकिब, रोनित,अनस रहमान,स्लो साइकिल रेस में एहतेशाम,मिसबाह, रोनित,बैडमिंटन डबल में आर्यन आयुष और शिवम रेहान अंसारी,कबड्डी सीनियर में रयान की टीम ,जूनियर में आदर्श की टीम और शिवराज टीम,क्रिकेट में मधेपुरा सुपर किंग,जूनियर में चेयर रेस में हर्ष प्रताप सिंह,सायमा परवीन, मिस्टी,पॉप द बैलून में सायमा परवीन,हर्ष प्रताप सिंह ,कप रेस में दर्शिता,शानवी,मो अर्श,चेयर रेस में एलिना,दिव्यांशी आर्यन,आयुष राज, रेस में आयुष राज,मो अयान,मो अर्श, बैलून बैलेंस में नीतिका आयुष,आदित्य,आदित्य रंजन,बैलून बैलेंसिंग में अरहम,विकास,फ्रॉग रेस में अबू तलहा, राज हंस, ओम कुमार,रेस में चांसी,सैफ, जैनब, कप रेस में सागर,आईफा,जैद, प्रथम, द्वितीय, तृतीय अथवा विजेता और उपविजेता रही।दो दिवसीय वार्षिक सार्क खेल महोत्सव का समापन राष्ट्रगान जन गण मन के साथ किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक राजीव कुमार आशीष मिश्रा,मदन मोहन झा,तबस्सुम, प्रसन्ना सिंह राठौर,नेहा, श्याम कुमार, जेबा, मिथिलेश,चांदनी सादिया,पायल, उबैद,सुमित मनोहर कुमार,चंद्रहास सहित सभी छात्रों की उपस्थिति रही।

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।