Search
Close this search box.

साहित्यिक प्रतियोगिता (लिटरेरी इवेंट) का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के तत्वाधान में बुधवार को मानविकी संकाय, बीएनएमयू के द्वारा साहित्यिक प्रतियोगिता (लिटरेरी इवेंट) का आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर  में किया गया।

कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले मानविकी संकाय के डीन एवं अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजीव मल्लिक ने पुष्प गुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम समाप्त हुआ। उद्घाटन समारोह का संचालन मैथिली विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कमल मोहन चुन्नू ने किया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय में जल्द खेल काम्प्लेक्स का निर्माण होगा। जिसमें खेल से सम्बंधित बहुत सारी सुविधाएं होंगी। हमें खेल के क्षेत्र में भी एक नया मुकाम हासिल करना है।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो.अबुल फज़ल ने कहा कि हमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करना है। हम नए सिरे से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय में कुछ अतिरिक्त सुविधा मिलनी चाहिए ताकि वे खेल को लेकर उत्सुक हों। इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डीन प्रो अरुण कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, कॉमर्स के डीन प्रो.(डॉ.) सुरेश कुमार, आईक्यूएसी निदेशक प्रो.(डॉ.) नरेश कुमार ने भी सम्बोधित किया।

भाषण प्रतियोगिता में एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षा की गीतांजली कुमारी ने प्रथम, आरएम कॉलेज, सहरसा की गुरप्रीत कौर ने द्वितीय, आरएम कॉलेज, सहरसा की पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में आरएम कॉलेज, सहरसा की पूजा कुमारी ने प्रथम, आरएम कॉलेज, सहरसा के मनीष कुमार ने द्वितीय, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा की शाहीन जहाँ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में आरएम कॉलेज, सहरसा की गुरप्रीत कौर, वर्षा रानी और मनीष कुमार ने प्रथम, टीपी कॉलेज, मधेपुरा के प्रिंस कुमार ने द्वितीय, पीजी डिपार्टमेंट, उत्तरी परिसर के सौरभ कुमार सुमन, सौरभ कुमार, गौरव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साहित्यिक प्रतियोगिता में चयन समिति सदस्य डॉ. शम्भू राय, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. कुमार सौरभ एवं श्री मुन्ना कुमार ने बारीकी से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। अंत में निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों के मजबूती और कमजोरी पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

अंत में सभी विजेताओं को क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक ने डॉ. मो. अबुल फज़ल, मानविकी संकाय के डीन और अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) राजीव मल्लिक, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) डी एन साह, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मो. एहसान, कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, इतिहास विभाग के अध्यक्ष सी.पी. सिंह, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनोद मोहन जायसवाल, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, डॉ.विश्वनाथ विवेका, डॉ. अमरेंद्र कुमार , डॉ. सज्जाद अख्तर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. मोनिका, डॉ. दीपक राणा, भानू कुमार, आर्यमन, प्रभु, प्रसन्न, सौरभ, आकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।