Search
Close this search box.

*समारोह आयोजित कर गौतम कुमार को लगाया गया मेजर का रैंक* 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*समारोह आयोजित कर गौतम कुमार को लगाया गया मेजर का रैंक* 

बुधवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा में समारोह आयोजित कर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी ,बी एन मंडल विश्विद्यालय के सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार को 17 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने मेजर का रैंक लगाया।इस अवसर पर तीनों जिला के एएनओ में टी पी कॉलेज के ले गुड्डू कुमार, बी एस एस कॉलेज के ले सुभाशीष दस, पी एस कॉलेज के सुजीत कुमार, एसएनएस कॉलेज के डॉ सीमा कुमारी,दुर्गानंद प्रसाद,राजेश कुमार ,दीपक कुमार, मनोरंजन सिंह,अजय ठाकुर,बटालियन के सूबेदार बलजीतसिंह,सूबेदार महेंद्र सिंह,ऊबेदरविजय बहादुर ,सूबेदार अवतार सिंहहवलदार शैलेश सिंह,नानक चांद,ब्रजराज सिंह,रामअवतार सिंह,नानी गोपाल सिंह,श्वेता सिंह,सुजीत,शैलेन्द्र कुमार,अमृत आदि विभिन्न महाविद्यालय के कैडेट्स उपस्थित थे।सबों ने कैप्टन से मेजर बनने पर गौतम कुमार को बढ़ाई दी।

इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने गौतम कुमार को इस मुकाम की बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सफलता के पीछे के संघर्ष का दर्पण है।उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि और मुकाम मेजर गौतम कुमार को और जिम्मेदारी से काम करने को प्रेरित करेगा और नई पीढ़ी को इससे विशेष लाभ भी मिलेगा।

*नई पीढ़ी को देश के लिए करेंगे तैयार*

कैप्टन से मेजर की प्रोन्नति पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी से लगाव छात्र जीवन से रहा है उस क्षेत्र में लगातार मिली उपलब्धि जहां एक और गर्व करने वाली बात है वहीं दूसरी तरफ आगे और बेहतर करने की जिम्मेदारी भी।नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना पिरोना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है भविष्य में इसे और गति से जारी रखा जाएगा।मेजर गौतम कुमार ने इसके पीछे सबों के सहयोग और मार्गदर्शन को आधार बताया है।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। रामचरित मानस में राष्ट्रीय चेतना विषयक संवाद की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रंजय प्रताप सिंह जी को बहुत-बहुत साधुवाद।