विभागाध्यक्ष को भेंट की गई पुस्तक
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बुधवार को विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कीं और उन्हें अपनी पुस्तक सामाजिक न्याय : अंबेडकर-विचार और आधुनिक संदर्भ (2014) भेंट कीं।
डॉ. गुप्ता ने डॉ. शेखर को बधाई दीं और आगे भी लेखकीय सक्रियता बनाए रखने की अपेक्षा जताई। डॉ. शेखर ने बताया कि भेंट की गई पुस्तकों के अतिरिक्त भी उनकी तीन अन्य पुस्तकें गाँधी-विमर्श (2015), भूमंडलीकरण और मानवाधिकार (2017) तथा गाँधी, अंबेडकर और मानवाधिकार (2024) भी प्रकाशित है। आगे इसी वर्ष एक अन्य पुस्तक हिंद स्वराज का दर्शन (2025) प्रकाशित होने वाली हैं।