Search
Close this search box.

मेजर के रूप में पदौन्नत किए गए कैप्टन गौतम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मेजर के रूप में पदौन्नत किए गए कैप्टन गौतम
—-
मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में 17 बिहार बटालियन एनसीसी के एएनओ सह इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष तथा बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सिण्डिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय द्वारा मेजर के रूप में प्रौन्नति दी गई है। इस बावत एनसीसी के सहायक निदेशक ब्रिगेडियर ललन कुमार झा द्वारा निर्गत पत्रानुसार कैप्टन गौतम कुमार को 18 जुलाई, 2024 से मेजर के रूप में पदौन्नत किया गया है। उन्हें यह पदोन्नति गत वर्ष 6 से 25 मार्च तक महाराष्ट के काम्टी स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में सफलतापूर्वक रिफ्रेसर कोर्स ट्रेनिंग करने के बाद मिली है।

मालूम हो कि कै. गौतम को 01 जून, 2018 से 30 जून 2018 तक आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के उपरांत कैप्टन के पद पर पदौन्नत किया गया था। फिर बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के तत्कालीन कुलपति प्रो. आर के. पी. रमण, 17 बिहार बटालियन सहरसा के तत्कालीन कमाडिंग आफिसर एवं मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें संयुक्त रूप से ‘रैंक’ लगाया था।

कैप्टन गौतम ने बताया कि उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में ही देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर बीएनएमयू के सबसे पुराने अंगीभूत महाविद्यालय एमएलटी कॉलेज, सहरसा में एनसीसी कैडेट के रूप में कार्य किया था। फिर शिक्षण सेवा में आने के बाद वर्ष 2008 में उन्हें मधेपुरा कालेज मधेपुरा के एनसीसी का केयर टेकर बनाया गया था। इसके बाद वे
12 जुलाई, 2010 से 09 अक्टूबर, 2010 तक महाराष्ट्र के कामटी स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग एवं पासिंग परेड में भाग लेने के बाद एनसीसी में लेफ्टिनेंट बनाये गए। इन्हें वर्ष 2017 में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर एवं प्रधानमंत्री रैली में बिहार- झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए निदेशालय की ओर से आयोजित टी-पार्टी में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के तीनों सेनाध्यक्षों के साथ भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

READ MORE

अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम ने 10 जनवरी, 2025 (शनिवार) को अपने पहले मैच में ओड़िशा की श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हरा दिया

अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम ने 10 जनवरी, 2025 (शनिवार) को अपने पहले मैच में ओड़िशा की श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हरा दिया