भारत का आजादी के बाद का सफर संघर्ष, सफलता और उम्मीदों से भरा : अबू जफर
वर्तमान भारत पूर्वजों द्वारा सौंपी गई अमूल्य धरोहर, उसे और समृद्ध करना वर्तमान का दायित्व : राठौर
जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के निदेशक अबू जफर ने फ्लैग होस्टिंग किया साथ ही पीटी और मार्च पास्ट का निरीक्षण भी।इस अवसर पर अपने संबोधन में अबू जफर ने कहा कि आजादी के बाद भारत के 78 वर्षों का सफर संघर्ष,सफलता और उम्मीदों से भरा रहा है।आज विश्व पटल पर भारत एक मजबूत उम्मीद के रूप में अपनी जगह बना चुका है। अलग अलग क्षेत्रों में भारत की उपलब्धि आज विश्व स्तर पर हमारी मजबूत उपस्थित दर्ज करा रही है ,हम निरंतर विकास व सफलता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बतौर प्रिंसिपल अपने पहले संबोधन में कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली है वर्तमान को उससे प्रेरणा ले समृद्ध भविष्य की इबादत लिखने की जरूरत है।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अभिभावकों व छात्र छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से लगातार विद्यालय पर विश्वास का आभार जताया और कहा कि सबों के सहयोग से आज सार्क इंटरनेशनल स्कूल निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है ।
*संस्कृत,अंग्रेजी,हिंदी ,उर्दू में छात्र, छात्राओं की प्रस्तुति ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर को बनाया खास*
*बच्चों की खूबसूरत प्रस्तुतियों ने आयोजन में बांधी शमा*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत तलत जिया रहमान की शानदार प्रस्तुति आजादी का दिन आया हम जश्न मनाएंगे से हुई।उसके बाद खुशी सज्जाद के उर्दू में,संस्कृत में पायल कुमारी,परी,इंग्लिश में जयनभ,हिंदी में अंश,प्रियम पुष्कर की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को खास बनाया।अल्तमस रहमान के सलाम उन शहीदों का जो खुद सो गए,वतन को जगाकर जो खुद सो गए,अनस रहमान की बता क्या पूछता है ,मुल्क में किसका….ने पूरे आयोजन में जान डाल दी वहीं मदीहा एंड ग्रुप द्वारा ए वतन,मेरे वतन आबाद रहे तू,और सप्तम की छात्राओं द्वारा हमारा है,हमारा है,हिंदुस्तान हमारा है , इरम जावेद की प्रस्तुति शानदार रही।
*फैंसी ड्रेस में महापुरुषों के रूप में नजर आए बच्चे*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्क में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने सबका ध्यान आकर्षित किया।भगत सिंह के रूप सैफ,झांसी की रानी के रूप में तमन्ना,सुहांगी,पंडित जवाहरलाल नेहरू बने हर्ष प्रताप सिंह,इंदिरा गांधी बनी नन्ही बच्ची माही हनी के अतिरिक्त पीटी के साथ कमांडो बने बच्चे और भारत माता बनी तान्या ने आयोजन को आकर्षक बनाया।
*महापुरुषों की तस्वीर से सजा सार्क परिसर*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर राष्ट्रीय,प्रांतीय स्वतंत्रता सेनानियों के अतिरिक्त स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों से सजा परिसर लोगों की जुबान पर चर्चा का केंद्र रहा।मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावकों,शहरवासी,छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।