*बीएनएमयू में होंगे दानोत्सव से संबंधित कार्यक्रम*
बीएनएमयू, मधेपुरा में दानोत्सव (‘फेस्टिवल ऑफ गिविंग’) को केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार से पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र के आलोक में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों तथा सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है।
डॉ. शेखर ने बताया कि दान उत्सव संस्था के तत्वाधान में भारत वर्ष में हर साल दानोत्सव (‘फेस्टिवल ऑफ गिविंग’) मनाया जाता है। इसमें भारतीय नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया है कि ये अपना कौशल एवं संसाधनों का योगदान करते हुए आनंद से जीवन बिताएं।
उन्होंने बताया कि दानोत्सव के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समाज में लोगों को ऑनलाईन स्किल बनाना और विडियो एडिटिंग आदि के बारे में सिखाना है।बुजुर्ग के साथ समय बिताना जैसे कि-गेम खेलना, गाना गाना, इसके अंतर्गत उनसे संस्मरण एवं कहानियों सुनना आदि।
उन्होंने बताया कि दानोत्सव में विस ट्री बनाके वंचित और गरीब लोगों के बीच जरुरत के हिसाब से कुछ डोनेट करना है। अंगदान, स्वास्थ्य फिटनेस, योग, ध्यान आदि के बारे में जागरुकता का आयोजन करना है। इसमें स्वच्छता अभियान चलाना और किताब, स्टेशनरी और अन्य जरुरत के सामान संग्रह करके जरुरतमंदों के बीच वितरित करना भी शामिल हैं।
उन्होंने अनुरोध किया है कि अपनी सुविधानुसार दानोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इससे संबंधित प्रतिवेदन, जियो टैग फोटो तथा पेपर कटिंग माय भारत पोर्टल पर अपलोड कराया जाए और उसे एनएसएस कार्यालय के ई मेल पर भी उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए।