Search
Close this search box.

बीएनएमयू के कुलपति को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएनएमयू के कुलपति को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

—-

कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में बारह देशों के संयुक्त तत्वावधान में इकोसिस्टम कंजरवेशन और सस्टनेबल मैनेजमेंट टॉपिक पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान कॉन्फ्रेंस में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा को शोध कार्य में विशिष्ट उपलब्धि के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मालूम हो कि प्रोफेसर झा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से जंतु विज्ञान में एम. एससी. (स्वर्ण पदक) एस पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। आप वहां से लगभग 43 वर्षो की सुदीर्घ की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए हैं। इस बीच आपने वहां विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया। आप वहां प्रधानाचार्य, निदेशक एवं समन्वयक (महाविद्यालय विकास परिषद्) भी रहे। आपने जनवरी 2024 में बीएनएमयू , मधेपुरा के कुलपति का पदभार ग्रहण किया है।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।