Search
Close this search box.

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, कोलकाता, उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद रंगशाला, पटना में आयोजित ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, कोलकाता, उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद रंगशाला, पटना में आयोजित ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति की अनेक छटाएँ हैं और इसके विभिन्न रंग मिलकर इसे इंद्रधनुषी बनाते हैं। बिहार की कला को बाहर में प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। इसके लिए यहाँ से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अन्य राज्यों में किया जाना चाहिए।

#RBBihar

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।