बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, कोलकाता, उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद रंगशाला, पटना में आयोजित ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति की अनेक छटाएँ हैं और इसके विभिन्न रंग मिलकर इसे इंद्रधनुषी बनाते हैं। बिहार की कला को बाहर में प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। इसके लिए यहाँ से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अन्य राज्यों में किया जाना चाहिए।
#RBBihar