फुटाब एवं फुस्टाब का सर्कुलर दिनांक 24.08.2024 के आलोक में वेतन, पेंशन, बर्धित महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, एरियर, आदि की विमुक्ति सभी अवैधानिक एवं विवादास्पद आदेशों की वापसी, विश्वविद्यालय की स्वायतता की अनदेखी कर अंगीभूत महाविद्यालयों में जिला प्रशासन की दखलंदाजी के सरकार के निर्णय के विरूद्ध निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया一
(01) 31 अगस्त 2024 को सभी महाविद्यालय इकाईयों में शिक्षक कार्य पर रहते हुए धरना-प्रदर्शन करेंगे और एक ज्ञापन प्रधानाचार्य को सोपेंगे, उसकी प्रति महामहिम कुलाधिपति, माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री को प्रेषित करेंगे।
(02) विश्वविद्यालय स्तर पर फुटाब एव फुस्टाब के इकाईयों के बीच समन्वय स्थापित कर सभी विभागों के शिक्षकगण एवं सेवानिवृत शिक्षक धरना प्रदर्शन का आयोजन कर माननीय कुलपति को ज्ञापन देंगे और उसकी प्रति महामहिम कुलाधिपति, माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री को प्रेषित करेंगे।
(03) 05 सितम्बर 2024 ‘शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर समारोहों में भाग लेंगे।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि शिक्षकों के मान-सम्मान, अधिकारों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वायतता की रक्षा के लिए फुटाब-फुस्टाब के उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एकजुटता प्रदर्शित करने की महती कृपा की जाय।