फुटबॉल प्रतियोगिता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन 5-7 सितंबर, 2024 को सुनिश्चित है। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें खेल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां चल रही हैं। सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर प्रतियोगिता में टीम भेजने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटनकर्ता के रूप में कुलपति प्रो. बी. एस. झा को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों से भी कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रतनदीप, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, अतिथि व्याख्याता शहरयार अहमद, मुख्य सहायक नारायण ठाकुर, पूर्व पीटीआई डॉ. रामकृष्ण यादव, पीटीआई नंदन कुमार भारती, लेखापाल अर्जुन साह, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।