फरवरी के वेतन भुगतान की सभी प्रक्रियाएं पूरी
—
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में एक कार्यक्रम में पहुंचे कुलपति प्रो. बी. एस. झा का शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप एवं सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने स्वागत किया और उन्हें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
कुलपति ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान चाहते हैं। इसमें सभी संबंधितों के रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा है।
कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ससमय वेतन एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता सूची में है। संप्रति विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी 2025 के वेतन भुगतान की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर दी गई हैं। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खाते में राशि नहीं पहुंच सकी है। तकनीकी बाधा दूर होते ही सभी संबंधितों के खाते में राशि पहुंच जाएगी। इस संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से भी बात की है।
*शीघ्र होगा वेतन निर्धारण*
कुलपति ने बताया कि वैसे सभी शिक्षक जिनका प्रोन्नति के बाद वेतन-निर्धारण नहीं हो सका है, उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को सभी प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन-निर्धारण कराते हुए अविलंब बजटीय प्रावधान कराने का त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।