बिहार सरकार शिक्षा विभाग
अधिसूचना
पटना, दिनांक
संचिका संख्या-02/एम. 10-10/2014.. प्रो० (डॉ०) नवीन कुमार अग्रवाल, प्राध्यापक, स्नातकोत्तर (गणित विभाग), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (सम्प्रति प्रतिनियुक्त शैक्षणिक सलाहकार, बिहार राज्य उच्चत्तर शिक्षा परिषद्, पटना) को प्रतिनियुक्ति के आधार पर (सेवानिवृत्ति की तिथि या तीन वर्ष, जो पहले हो, तक के लिए) निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना के पद पर नियुक्त किया जाता है।
2. प्रो० (डॉ०) नवीन कुमार अग्रवाल की सेवा एवं प्रतिनियुक्ति की शर्तों का निर्धारण अलग से किया जायेगा।