Search
Close this search box.

प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण। गौरवशाली इतिहास से लें प्रेरणा‌ : प्रधानाचार्य 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण 

——-

गौरवशाली इतिहास से लें प्रेरणा‌ : प्रधानाचार्य 

——

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। हमें इस गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह महाविद्यालय सभी दिशाओं में प्रगति की ओर अग्रसर है। इसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के भी सहयोग अपेक्षित हैं।

उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अपील की कि वे कक्षा संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही महाविद्यालय में होने वाली परिचर्चाओं, सेमिनारों तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों आदि में भी बढ़-चढ़कर भाग लें।

 

ध्वजारोहण के पूर्व प्रधानाचार्य ने ठाकुर प्रसाद एवं कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की‌।क्षएनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, डॉ. केपी डॉ. राजीव रंजन, डॉ. गजेन्द्र कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन, डॉ. मिथिलेश कुमार आरिमर्दन, डॉ. वीणा कुमारी, डॉ. मनोज कुमार यादव, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. शंकर कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।