Search
Close this search box.

नवनिर्मित विभागीय कक्ष का उद्घाटन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवनिर्मित विभागीय कक्ष का उद्घाटन 

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को नवनिर्मित विभागीय कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता सह अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि महाविद्यालय में पंद्रह विषयों में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई होती है। इसमें विज्ञान संकाय के विषयों के लिए पहले से विभागीय कक्ष था। लेकिन सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी के विभागों के लिए कक्ष नहीं था। इसलिए इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, मैथिली एवं संस्कृत विभाग को कक्ष उपलब्ध कराया गया है।

 

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों से अपील की कि वे नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने बताया कि सभी विभागों को अलग-अलग केबिननुमा कक्ष उपलब्ध कराया गया है। सभी कक्षों में टेबल, कुर्सी एवं आलमिरा भी उपलब्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अलग-अलग विभागीय कक्ष उपलब्ध होने से विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के बीच सामंजस्य बढ़ेगा और विभागीय कार्य सुचारू रूप से संपन्न होगा।

 

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्ण मणि, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रोहिणी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यासमीन रसीदी, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, मिथिलेश कुमार, डॉ. सौरभ कुमार, दीपक कुमार राणा, डॉ. कुमार गौरव, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अनामिका, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. स्वीटी सिन्हा, डॉ. शहरयार अहमद, डॉ. सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।