Search
Close this search box.

नवगठित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*नवगठित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की बैठक संपन्न*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बीसीए विभाग में नवगठित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की बैठक रविवार को शिक्षक प्रकोष्ठ में समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया है सत्र 2025-26 में आयोजित होने वाले खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभाग की महती भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

डॉ. शेखर ने कहा कि विभाग में विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नियमित रूप से वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य आयोजन कराए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए वॉलीबॉल, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, शतरंज आदि खेल से संबंधित सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रभारी नीतीश कुमार, वर्ग तालिका प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, बीबीए के कार्यालय सहायक सावन कुमार उर्फ रूपेश, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे।