डॉ. अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे कुलपति
——
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर 134वीं जयंती पर 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार) को आ. 12:05 बजे से डॉ. अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्र-निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान पर चर्चा होगी और संविधान की उद्देशिका का सामुहिक वाचन किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता-सह-मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे।
प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निदेश दिया है।