Search
Close this search box.

डिलीट की मानद उपाधि से सम्मानित होंगे गिरीश कुमार चौधरीप्रो.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कल दिनांक 31.05.2025 को पटना विश्वविद्यालय, पटना द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी को डिलीट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा । यह उपाधि उनके कुलपति रहते हुए उनके कार्यकाल में दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ-साथ उनकेअथक प्रयास से पटना विश्वविद्यालय उच्चतम शोध और वैज्ञानिक कीर्तिमान के लिए बिहार में वह पहला विश्वविद्यालय बना था, जिसके फलस्वरूप नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रैम्वर्क में स्थान पाने का गौरब प्राप्त हुआ। साथ ही इनके अथक प्रयास से पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन के साथ-साथ छात्रावास केलिए बिहार सरकार से लगभग 400 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गयी। इस निर्णय केलिए पटना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह का साधुवाद एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष, प्रो. गिरीश कुमार चौधरी जी को डिलीट की मानद उपाधि केलिए अग्रिम बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं..!!💐💐

-प्रो. सुहेली मेहता जी के फेसबुक वॉल से साभार।

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_

[the_ad id="32069"]

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_