Search
Close this search box.

*जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न। आनंद को प्रथम स्थान। टाप टेन में पांच बालिका।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई। इसमें आनंद आशीष ने प्रथम, गीतांजलि कुमारी ने द्वितीय तथा विकास कुमार मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूजा कुमारी, सूरज कुमार, श्वेता सिन्हा, आयुष कुमार, चाँदनी कुमारी, श्रवण कुमार, आकांक्षा क्रमशः चौथे से लेकर दसवें स्थान पर रहे। इन सबों को आगामी दो अप्रैल को बिहार विधानसभा, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और दस प्रतिभागियों को विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव एवं बीएनएमयू कुलपति प्रो. बी. एस. झा के हाथों पुरस्कृत किया गया।

मालूम हो कि प्रतिभागियों को एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर भाषण के लिए तीन मिनट का समय दिया गया था। इस निर्धारित अवधि में प्रतिभागियों का मूल्यांकन 100 अंकों के आधार पर किया गया। इसमें सामग्री प्रासंगिकता में 20, स्पष्टता एवं संरचना में 15, मौखिक संचार एवं बॉडी लैंग्वेज में 25, नवाचार एवं रचनात्मकता में 20, भाषा एवं प्रवाह में 10 तथा समय का पालन में 10 अंक निर्धारित था।

निर्णायक की भूमिका एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, एम. एच. एम. कॉलेज, सोनवर्षा-सहरसा के असिस्टेंट प्रोफेसर शशिकांत कुमार, सियाराम उच्च विद्यालय, जोगवनी-मधेपुरा की शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल, शोधार्थी डॉ. रंजन यादव तथा सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्धन सिंह राठौर ने निभाई।सीएम साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार परमार, एजुकेटर सरदार रंजीत सिंह तथा शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान ने आयोजन में तकनीकी सहयोग दिया।

इस अवसर पर साक्षी सिंह, सुरज कुमार, नरेंद्र कुमार, ज्योतिष यदुवंशी, गुरप्रीत कौर, मेघा कुमारी,  श्रेष्ठ दयाल स्वर्णकार, हेमंत कुमार पाठक, चेतन राज, मिथुन कुमार, बाबूल‌ कुमार, मनीष कुमार निषाद,  आशिका पासवान, महिमा झा, जयकृष्ण कुमार, गौतम कुमार, जितेन्द्र कुमार, अमरदीप कुमार, गुड्डी कुमारी, स्वीटी रानी, रिया कुमारी, भवेश कुमार,अलका कुमारी, स्तुति कुमारी, मौसम कुमारी, मौसम कुमारी, आशीष कुमार, गणेश कुमार, शिवम कुमार, चंद्रविजय कुमार, शिल्पी ज्योति, विनित कुमार, वर्षा रानी, राहुल कुमार, शिवम राज, श्रवण कुमार , सुमित कुमार, वैशाली, कृष्णदेव कुमार, आर्यन अमर, आकांक्षा, सुमन कुमार, शिवम कुमार सिंह,  आयुष कुमार, गीतांजली कुमारी, कर्ण सिंह,  साक्षी सिंह, अंकित  आनंद,  रमोद कुमार, आकृति गुप्ता, दीपक कुमार साह, लक्षमी भारती, सचिन कुमार, आशुतोष कुमार, सृष्टि मिश्रा आदि उपस्थित थे।

*सेल्फी प्वाइंट आकर्षक का केंद्र*
कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय के सभा-भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। भवन के सामने एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया था, जो आकर्षक का केंद्र रहा।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि  विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिए माय भारत पोर्टल पर कुल 296 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 150 प्रतिभागी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। गुरूवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 102 प्रतिभागी उपस्थित हुए। इनमें 65 युवा और 37 युवतियां थीं।

*एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर देना है भाषण*
दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में सुबह 9 से 11 बजे तक एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई।

*पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए कई गणमान्य अतिथि*

नेहरू युवा केन्द्र, मधेपुरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएनएमयू, मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में शिक्षा एवं राजनीति के क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया‌। सभी अतिथियों के हाथों प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2047 में अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया रहा है। विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम इसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में युवाओं की सर्वाधिक आबादी वाला देश है और हमारा भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है। देश को विकसित बनाने की जिम्मेदारी भी मुख्यतः युवाओं की ही है। युवाओं को अपने सपनों को साकार करना है और इसके साथ अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए भी आगे आने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभा है। वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। आशा है कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी कोसी क्षेत्र की महती भागीदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि सिर्फ एक-दो शहरों के विकास से भारत विकसित नहीं होगा। सभी राज्यों तथा सभी जिलों का विकास सुनिश्चित करना होगा।

विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संसद के दो सदन हैं। राज्यसभा ऊपरी सदन और लोकसभा निचला सदन है। राज्य स्तर पर विधान परिषद एवं विधानसभा की व्यवस्था है।लोकतंत्र की सफलता में इन सभी सदनों की अपनी-अपनी भूमिकाएं है।

उन्होंने कहा कि सदन में सत्ता एवं विफक्ष दोनों का महत्व है। यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हम विरोधी विचारों का भी सम्मान करते हैं। हम कोशिश करते हैं कि जिन दलों के कम सदस्य हैं, उनकी बातों को भी सुना जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और अन्य नेताओं के प्रयास से देश में लोकतंत्र आया। देश के सभी नागरिकों को मताधिकार का समान अधिकार मिला। आज जनप्रतिनिधियों को आम लोगों के पास भी वोट मांगने के लिए जाना पड़ता है और उनकी बात सुनाई पड़ती है।

उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र काफी मजबूत है। हमारे सभी सदनों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। कई युवा सदस्य बेहतर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए लाभदायक है। एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च कम होगा और सरकारें अपने कार्यकाल में विकास कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगी।

जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की महती भूमिका है। हमारे विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, देश उतना ही अधिक विकास करेगा।

अतिथियों का स्वागत करते हुए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि कोसी के तीनों जिलों (मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल) के लिए उनके महाविद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया था।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक हुस्न जहां ने बताया कि जिला स्तरीय पर चयनित 10 प्रतिभागियों को 2 अप्रैल को बिहार विधानसभा पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का सुअवसर मिलेगा। वहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन, नई दिल्ली में अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

विषय प्रवेश करते हुए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि भारत को भारतीय मूल्यों के आधार पर विकसित बनाने की जरूरत है।

मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महाविद्यालय पहुंचे कुलपति एवं विधानसभा उपाध्यक्ष का महाविद्यालय द्वारा पर प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत किया गया। एनसीसी के कैडेट्स नाम उन्हें गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने संस्थापक कृति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलिअर्पित की। तदुप्राणजीत प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम्, स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव,दीपक कुमार राणा, पंकज शर्मा, डाॅ. स्वर्णमणि, अनामिका, डाॅ. प्रीति कुमारी, डाॅ. रोहिणी, स्वीटी सिन्हा, डाॅ. यासमीन रशीदी, अमित कुमार, डाॅ. सारंग तनय, विनीत राज़, डाॅ. विकास आनंद, डाॅ. अशोक कुमार अकेला, गुरप्रीत कौर, मेघा कुमारी, अलका कुमारी, मौसम कुमारी, महिमा झा, साक्षी सिंह, राज रानी देवी, अदित्य झा, रोजी परवीन, ममता देवी, वैशाली करक, स्तुति कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, रूचि कुमारी, अंजलि कुमारी, कृष्णा आनंद, ब्यूटी रानी, आकृति गुप्ता, सृष्टि मिश्रा, चाँदनी कुमारी, शबनम प्रवीन, शिल्पी ज्योति, अनुप्रिया, लवली कुमारी, चुनचुन कुमारी, आस्था कुमारी, आकांक्षा, सोनाली सिंह, आशिका पासवान, आरती कुमारी, हिमांशु कुमार, शालू कुमारी, मुनचुन कुमारी, आदित्य रमन, अंकित कुमार, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, बन्दना कुमारी, रितु कुमारी, साक्षी प्रिया, नितिश कुमार, शिवम राज, सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE