Search
Close this search box.

गणित के सेमिनार में 50 से ज्यादा शोधार्थियों ने अपना पेपर प्रेजेंटेशन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गणित के सेमिनार में 50 से ज्यादा शोधार्थियों ने अपना पेपर प्रेजेंटेशन किया

गणित विभाग दो दिवसीय नेशनल सेमिनार के दूसरे और अंतिम दिन गणित के 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना पेपर प्रस्तुत किया।

रिसोर्स पर्सन आईआईटी खड्गपुर के प्रो जी पी राजा शेखर ने शोधार्थियों को मैथमेटिकल मॉडलिंग इन कांटेस्ट ऑफ बायोलॉजिकल ट्यूमर के बारे में बताया।

शोधार्थी ओम कुमार ने अपना प्रेजेंटेशन प्री-प्रीडेटर मॉडल पर , शोधार्थी रवि शंकर कुमार ने फजी सेट में कॉम्प्लेक्स नंबर के कनवर्जन पर, शोधार्थी श्वेता ने एबेलियन रेगुलर रिंग, रुचिका ने नियर रिंग के कुछ प्रोपर्टीज, सुमित ने विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र समीकरण का उपयोग करके सापेक्षतावादी ब्रह्मांड विज्ञान का विश्लेषण पर, कशिश ने टोपोलोजी पर, धीरेंद्र ने कॉम्प्लेक्स ड्यानमिक प्रेडेटर -प्रे मॉडल पर, आयुष राज ने गैलवा थ्योरी पर, सतीश राज ने टोपोलॉजिकल ग्रुप पर, वहीं डॉ अंजली ने फुरियर सीरीज पर, विश्वजीत कुमार बिहारी ने लैटिस ऑफ टोपोलोजी पर, मिथुन ने इंटरवल वैल्यूड ऑफ मैथमेटिकल मॉडलिंग पर, प्रिया ने लॉजिसियन फज्जी पर, मनीषा ने सेमी सिंपल नियर रिंग पर , अविनाश चन्द्रा ने स्ट्रोंगली रेगुलर नियर रिंग पर, ले गुड्डू कुमार ने ब्रुक कंजक्चर और लीनियर डिफरेंशियल पॉलिनोमियल पर, डॉ अनुपम रचना ने सूडो रैंक फंक्शन, डॉ शंकर रजक ने वीकली रेगुलेरिटी तथा इससे रिलेटेड कॉन्सेप्ट्स अपना प्रेजेंटेशन दिया।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

http://youtube.com/post/UgkxoWCu8FlvUCsb_MqYZdINNX3SYRSWGtE5?si=_8TQUmDwKorOC5mT

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।