Search
Close this search box.

एनएसएस स्वयंसेवकों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय वेबिनार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*एनएसएस स्वयंसेवकों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय वेबिनार*

एनएसएस स्वयंसेवकों और युवाओं के लिए 22 मई 2025 (गुरुवार) को अपराह्न 4:00 बजे से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य वक्ता
फारमासिटिक्ल एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया के सीईओ रवि दाधीच (आईएएस) होंगे।

कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि इस संदेश को युवाओंके बीच साझा किया जाए और इसमें अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाए।

डॉ. शेखर ने बताया कि इस बेविनार का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य दूत (हेल्थ एम्बेसडर) के रूप में तैयार करना है।‌ इसमें सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तथा सैनिटरी पैड योजना की जानकारी दिया जाएगा। वेबिनार लिंक एनएसएस के ग्रुप में शेयर किंग गया है। यह है – https://moyas.webex.com/moyas/j.php?MTID=m74031a3ea2158eec93475b824bc67342