Search
Close this search box.

अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन*

 

बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा शनिवार को स्मार्ट क्लास रूम में अभिभावक- शिक्षक संवाद का आयोजन किया गया।

 

*सुनिश्चित करें शत- प्रतिशत उपस्थिति*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि बीसीए विभाग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निमित्त कई प्रयास किए जा रहे हैं। यहां नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है।

 

*प्रत्येक सप्ताह होगा सेमिनार*

समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीसीए विभाग में प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक एक-एक घंटे की चार कक्षाओं का संचालन हो रहा है। प्रत्येक दिन कक्षाओं का विवरण कक्षा-संचालन पंजी में दर्ज किया जा रहा है, जिसमें शिक्षक अपने द्वारा पढ़ाए गए टॉपिक का नाम भी दर्ज कर रहे हैं। आगे प्रत्येक सप्ताह किसी एक विषय पर दो घंटे का एक विभागीय सेमिनार आयोजित करने की योजना है।

*काफी बेहतर कार्य कर रहा है विभाग*

इस अवसर पर अभिभावक सह सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णु देव प्रसाद यादव ने कहा कि विभाग काफी बेहतर कार्य कर रहा है। यहां से उनके परिवार के तीन बच्चे डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और तीनों अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं।

अभिभावक रूबी देवी ने कहा कि विभाग में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था है। इसे और भी दुरूस्त करने की जरूरत है।

इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक के. के. भारती ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सहायक रणवीर कुमार ने किया।

इस अवसर पर अभिभावक एमडी जियाउर आलम, प्रभात रंजन भारती, नीतीश कुमार, देवश्री, विजयंत प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, सरवन कुमार, पंकज कुमार, शिक्षक अखिलेश कुमार, कुंदन कुमार सिंह एवं नीतीश कुमार, कर्मीगण राजदीप एवं अशोक मुखिया तथा छात्र-छात्राएं आयुष राज, ऋतिक कुमार, अमित, चंदन, आदित्य, प्रतीक, राहुल, सत्यम, बाबू साहेब, अभिषेक, मुस्कान, जूही, काजल, आरती, आस्था, सुप्रिया, दीपक, राजेश, रवि प्रकाश, आदित्य, प्रतीक, राहुल, आयुष, राजू, आशीष आदि उपस्थित थे।

READ MORE