SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह आयोजित  ऋषि आर्यभट्ट के कर्मभूमि पटना जिला के तरेगना में भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्था (ISRO) का शाखा स्थापित हो- डॉ० बिमल सागर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह आयोजित

 

ऋषि आर्यभट्ट के कर्मभूमि पटना जिला के तरेगना में भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्था (ISRO) का शाखा स्थापित हो- डॉ० बिमल सागर

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का समारोह आयोजन आई० क्यू०ए०सी० एवं विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग के संयुक्त तथ्वाधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो० (डॉ०) अशोक कुमार, सह-संयोजक डॉ० बिमल सागर, एससोसिएट प्रोफेसर- सह-कुलानुशासक तथा आयोजन सचिव डॉ० असीम राय, सहायक प्रध्यापक द्वारा बहुत हीं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन किया गया।

 

मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० (डॉ०) अरूण कुमार यादव, वक्तागणों में जन्तुविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० दिनेश यादव, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री संग्राम सिंह, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० राणा सुनिल कुमार, सह-प्रध्यापक डॉ० विनोद कुमार दयाल अपने-अपने विचार रखे। कुलानुशासक डॉ० बिमल सागर ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का योगदान पर प्रकाश डाला तथा बताया कि पुरातत्व काल में अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत अग्रणी रहा है, जिसमें बिहार के तरेगना निवासी ऋषि आर्यभट्ट जिनका जन्म लगभग 476 ईस्वी में हुआ था का मुख्य रूप से योगदान था।

उन्होंने ऋषि आर्यभट्ट के कर्मभूमि, पटना जिला के तरेगना में भारतीय अंतरिक्ष भाोध संस्था (ISRO) का शाखा स्थापित करने तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना एवं आई० आई० टी०, पटना में अंतरिक्ष विज्ञान (Space Science) में बी० टेक एवं एम० टेक पाठ्यक्रम आरम्भ करने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित विद्वतजनों तथा शोधार्थीयों द्वारा मेज थपथपा कर अनुमोदित किया गया और बिहार सरकार से अनुशंसित कराकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिये विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) अशोक कुमार एवं कुलानुशासक डॉ० बिमल सागर को अधिकृत किया गया।

 

आई०क्यू०ए०सी० के निदेशक, प्रोफेसर डॉ० नरेश कुमार द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र के सुक्ष्म तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में शोधार्थियों से जुड़ने का अपील किया।

 

डॉ० असीम राय, आयोजन सचिव द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी शशांक कुमार द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन भाोधार्थी श्रीमती वर्शा जोगी द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम के समापन के पूर्व अंतरिक्ष विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान संकाय के निम्न छात्र/छात्राएँ भाग लिये। अंतरिक्ष विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएँ तथा शोधार्थियों में वर्षा जोशी, अनिमेश कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, रणवीर कुमार, छोटू कुमार, संजीव कुमार एवं मौसम कुमारी शामिल रहे।

 

इस कार्यक्रम में डॉ० भुवन भास्कर मिश्र, डॉ० पंचानन्द मिश्र, डॉ० सदय कुमार, डॉ० विवेक कुमार सिंह एवं डॉ० राखी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Bnmu Samvad
Author: Bnmu Samvad

Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India

READ MORE