Search
Close this search box.

माननीय कुलपति का संदेश।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

माननीय कुलपति का संदेश
———

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के रूप में पुनः डिजाइन किया गया है। यह कार्यक्रम युवाओं को वर्ष 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष आयु के युवा भाग ले सकते हैं। इसके लिए MY Bharat Portal के माध्यम से पंजीकरण की अंतिम तिथि 09 मार्च, 2025 निर्धारित है।

MY Bharat Portal पर पंजीकृत युवाओं में से चुने हुए 150 युवाओं को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। पुनः जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अंत में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे।

सभी युवाओं से अपील की जाती है कि वे अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लें और विकसित भरत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों और सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि वे युवाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।

प्रो. बी. एस. झा, कुलपति,
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा
06 मार्च, 2025

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।