Search
Close this search box.

पीयू पहला विवि जहां वर्ष 2017 से कार्यरत बीपीएससी चयनित शिक्षकों को मिली प्रोन्नति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

+ पे फिक्सेशन हो चुका, जून माह से ही पुनरीक्षित वेतन

पीयू पहला विवि जहां वर्ष 2017 से कार्यरत बीपीएससी चयनित शिक्षकों को मिली प्रोन्नति

———

बिहार में पहला पटना विश्वविद्यालय है जहां वर्ष 2017 से कार्यरत बीपीएससी चयनित शिक्षकों को पहली प्रोन्नति लेवल 10 से 11 मिला है। विश्वविद्यालय ने इनका पे फिक्सेशन भी कर दिया है तथा जून माह से ही इनको लेवल 11 का पुनरीक्षित वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ शिक्षकों की एसोसिएट से प्रोफेसर के प्रोन्नति पश्चात पे फिक्सेशन कर दिया गया है। पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. विभाष रंजन ने संघ की तरफ से सहृदय आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. के सी सिन्हा का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही साथ उन्हें पूर्व से आवेदन कि बचे हुए शिक्षकों का प्रमोशन त्वरित गति से करने का आग्रह भी किया है।

 

पीयू की नवनियुक्त कुलसचिव का स्वागत

 

पटना विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलसचिव महोदया प्रो शालिनी का पूटा की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसमे प्रमुख रूप से एक साल प्रोबेशन अवधि, एनपीएस का पूर्णतः क्रियान्वयन, चाइल्ड केयर लीव तथा पूर्व से चल रही प्रमोशन ससमय पूरा करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर पूटा अध्यक्ष प्रो अभय कुमार, महासचिव डॉ. विभाष रंजन, एकेयू, पटना के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो शंकर कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, पीयू आईटी सेल के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार झा, साइंस कालेज के डॉ. रोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। रामचरित मानस में राष्ट्रीय चेतना विषयक संवाद की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रंजय प्रताप सिंह जी को बहुत-बहुत साधुवाद।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। रामचरित मानस में राष्ट्रीय चेतना विषयक संवाद की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रंजय प्रताप सिंह जी को बहुत-बहुत साधुवाद।