डॉ. रवि और डॉ. मीरा की प्रतिमा का अनावरण
04 फरवरी, 2025 को को मधेपुरा स्थित सांसद मार्ग के ‘चतरा कोठी’ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मधेपुरा के पूर्व सांसद और भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ एवं उनकी पत्नी डॉ. मीरा कुमारी (प्रोफेसर, मैथिली विभाग, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय) की प्रतिमा की स्थापना और अनावरण किया गया। यह समारोह सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक जगत के प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतिमा का अनावरण डॉ. रवि और डॉ. मीरा के तीनों सुपुत्रों-डॉ. रत्नदीप, डॉ. कुमार चन्द्रदीप, डॉ. अमरदीप एवं उनकी सुपुत्री डॉ. मधुनंदा और उनके तीनों बहुएं डॉ. किरण कुमारी, डॉ. रागिनी दीप एवं रूपम भारती ने संयुक्त रूप से किया।
परिवार ने व्यक्त की अपनी भावनाएं कार्यक्रम के दौरान, डॉ. रत्नदीप, डॉ. कुमार चन्द्रदीप, डॉ. अमरदीप और डॉ. मधुनंदा ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारे माता-पिता की शादी की 62वीं सालगिरह के दिन, हम उनकी प्रतिमा स्थापित कर एक ऐतिहासिक क्षण को मनाने का निर्णय लिया। इस दिन को हम अपने जीवन का एक उत्सव मानते हैं और उनके प्रति यह श्रद्धांजलि हमारी ओर से उन्हें सम्मानित करने का तरीका है। उनके द्वारा दिए गए संस्कार, विचार और आदर्श हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहे हैं, और हम जीवनभर उन्हीं की तरह कार्य करने का संकल्प लेते हैं।”
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति : इस अवसर पर समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व मंत्री अशोक सिंह, एमएलसी डॉ. अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक यदुवंश यादव, पूर्व कुलपति डॉ. आरकेपी रमण, समाजसेवी साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, बीएनएमयू के कुलसचिव डॉ. विपिन राय, पूर्व विकास पदाधिकारी प्रो. ललन अद्री, पूर्व पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के पूर्व निजी सहायक शंभू नारायण यादव, टीपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, पीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार, केपी कॉलेज, मुरलीगंज के प्राचार्य डॉ. जवाहर पासवान, एच एस कॉलेज, उदाकिशुनगंज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रज्ञा प्रसाद, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव रंजन, मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य एवं श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डॉ. अशोक कुमार, मधेपुरा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पूनम यादव, , जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, समाजसेवी मनीष सर्राफ, सांसद प्रतिनिधि बिजेन्द्र नारायण यादव, राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव,भाजपा नेता डॉ. अमोल राय, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री स्वदेश कुमार, जदयू नेता महेन्द्र पटेल, गुड्डी देवी, नीरज कुमार, नरेश पासवान, मनोज भटनागर, सौकत अली, सीपीएम नेता प्रमोद प्रभाकर, कांग्रेस नेता अरुण कुमार, निशांत यादव, परिवार के वरिष्ठ सदस्य बालिका देवी, अशोक कुमार, विजय कुमार यादव, अजय कुमार, निराला, प्रवीण चन्द्र, राजदीप, संजय सत्यार्थी, सुजित कुमार, डॉ. बरुण कुमार, डॉ. रश्मि भारती सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।